महराजगंज डीएम की अनोखी पहल: फोन पर सुनकर निपटा दी मतदाताओं की समस्याएं, शानदार कार्य करने वाले BLO को मिलेगा इनाम

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नई पहल की है। डीएम ने फोन पर मतदाताओं की समस्याएं सुनी हैं, इस दौरान 37 शिकायतों का तुरंत समाधान किया और ERO को 24 घंटे में निस्तारण का निर्देश दिया। बीएलओ को प्रोत्साहन और सम्मान योजना भी शुरू की गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक शानदार पहल की है। एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अनोखी पहल करते हुए मतदाताओं की समस्या सीधे फोन पर सुनी हैं। डीएम ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे में जिले की 5 विधानसभाओं से 37 मतदाताओं के कॉल रिसीव किए और उनकी समस्याओं को दूर किया।

मतदाता सूची, गलत नाम और एसआईआर फॉर्म पर समाधान

कई मतदाताओं ने सूची में नाम नहीं होने, नाम गलत होने और ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया से जुड़ी समस्या रखी थी। जिलाधिकारी ने सभी को धैर्यपूर्वक सुना। पनियरा के विवेक ने गणना प्रपत्र न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तुरंत संबंधित ERO को प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। फरेंदा के राम अचल ने पूछा कि मतदाता सूची में नाम गलत है तो क्या वही नाम गणना प्रपत्र में लिखना होगा। डीएम ने स्पष्ट कहा, “गणना प्रपत्र में अपना सही नाम ही भरें।”

महराजगंज से सामने आई आवास योजना की जमीनी हकीकत, सपनों के घर नहीं, सिर्फ दुख और परेशानी में रहने को मजबूर लोग

ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की विधि भी समझाई

कुछ मतदाताओं ने ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर सवाल पूछे, जिन पर जिलाधिकारी ने पूरी विधि समझाते हुए उन्हें फॉर्म सही तरीके से भरने के लिए मार्गदर्शन दिया।

24 घंटे के भीतर समाधान का निर्देश

जिलाधिकारी ने कॉल के दौरान मिली शिकायतों को संबंधित ERO को भेजकर 24 घंटे में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से मिले सुझावों को भी एसआईआर प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

Photo Gallery: धर्मेंद्र के जाने के बाद टूटीं हेमा मालिनी, 12 तस्वीरों में बयां किया जिंदगी भर का साथ

बीएलओ के लिए भी महत्वपूर्ण निर्देश

डीएम ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है और मतदाता उनसे कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी सूची डाउनलोड की जा सकती है।

रोज फोन पर सुनवाई जारी रहेगी

जिलाधिकारी ने घोषणा की कि वे प्रतिदिन मोबाइल नंबर 8423675896 पर सुबह 11 बजे से मतदाताओं की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि एसआईआर फॉर्म भरने में किसी मतदाता को परेशानी न हो। इसलिए मैं सीधे मतदाताओं से जुड़ रहा हूं।”

बीएलओ को भी मिलेगा सम्मान और इनाम

संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जो शानदार कार्य करेगा। उस BLO को सम्मानित किया जाएगा। जिले के टॉप 25 BLO को सम्मानित किया जाएगा, जो अच्छा कार्य करेंगे। इसके साथ एक को BLO ऑफ द डे भी बनाया जाएगा। यह घोषणा डीएम संतोष कुमार शर्मा ने की।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 November 2025, 5:30 PM IST