Photo Gallery: धर्मेंद्र के जाने के बाद टूटीं हेमा मालिनी, 12 तस्वीरों में बयां किया जिंदगी भर का साथ

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद पत्नी हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया। हेमा ने X पर धर्मेंद्र संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही फिल्म शोले में उनकी केमिस्ट्री आज भी यादगार है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 4:36 PM IST
google-preferred
1 / 11 \"Zoom\"बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे और उनके निधन के तीन दिन बाद पत्नी हेमा मालिनी का पहला सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आया है।
2 / 11 \"Zoom\"24 नवंबर को धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ था और तब से परिवार ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था। हेमा का यह पोस्ट परिवार का पहला भावुक संदेश माना जा रहा है।
3 / 11 \"Zoom\"हेमा मालिनी ने X पर धर्मेंद्र संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं और एक लंबे इमोशनल नोट के साथ दिवंगत पति को याद किया।
4 / 11 \"Zoom\"पोस्ट में हेमा ने लिखा- “धर्म जी मेरे लिए बहुत कुछ थे… पति, दो बेटियों के पिता, दोस्त, फिलॉसफर और वह इंसान जिनके पास मैं हर मुश्किल में जा सकती थी।”
5 / 11 \"Zoom\"उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने अपनी सादगी और फ्रेंडली व्यवहार से उनके परिवार और करीबियों का दिल जीत लिया था।
6 / 11 \"Zoom\"हेमा ने लिखा कि धर्मेंद्र की मानवता, टैलेंट और यूनिवर्सल अपील उन्हें बाकी सभी फिल्मी लेजेंड्स से अलग ‘यूनिक आइकन’ बनाती है।
7 / 11 \"Zoom\"एक्ट्रेस ने दर्द जताते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना उनके जीवन में ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा।
8 / 11 \"Zoom\"उन्होंने लिखा- “सालों का साथ अब सिर्फ यादों के सहारे जीना होगा। ये तस्वीरें मेरे लिए उन पलों को दोबारा जीने जैसा है।”
9 / 11 \"Zoom\"हेमा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों के कई कैंडिड मोमेंट्स हैं, जिनमें परिवार के साथ बिताए खास पलों की झलक भी दिखती है।
10 / 11 \"Zoom\"फैंस इन तस्वीरों और हेमा के पोस्ट को देखकर बेहद भावुक हो गए, क्योंकि धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में रही है।
11 / 11 \"Zoom\"दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिसमें शोले जैसी सुपरहिट फिल्म उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की मिसाल बनी। गुरुवार को देओल परिवार उनकी प्रेयर मीट आयोजित कर रहा है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 27 November 2025, 4:36 PM IST