भागाटार में DM का औचक निरीक्षण: SIR और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी के निर्देश, लापरवाही पर सख्ती की चेतावनी

महराजगंज के जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को मिठौरा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय, पंचायत सचिवालय और ग्राम पंचायत भागाटार में विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) और किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया।

महराजगंज: प्रशासनिक दक्षता और सरकारी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत सचिवालय भागाटार का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा मुख्यतः दो महत्वपूर्ण कार्यों, मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) और किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का जायजा लेने के लिए था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सीधे ग्राम सभा भागाटार पहुंचे, जहां मतदेय स्थल 202, 203 और 204 पर एसआईआर का कार्य जारी था। उन्होंने बूथवार बीएलओ से फार्म वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन से जुड़े सभी विवरणों की जानकारी ली।

बूथवार स्थिति इस प्रकार रही

बूथ संख्या 202 - कुल 1126 मतदाता

सभी गणना प्रपत्र वितरित

लगभग 200 फार्म जमा होकर ऑनलाइन अपलोड

बूथ संख्या 203 - कुल 1141 मतदाता

लगभग 400 फार्म अपलोड

बूथ संख्या 204 - कुल 864 मतदाता

लगभग 400 फार्म अपलोड

समयसीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्य को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए कहा कि समयसीमा के भीतर सभी प्रक्रियाओं, फार्म वितरण, निस्तारण, सत्यापन और अंतिम सूची प्रकाशन को पूरी गंभीरता से पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर: देवरिया की नवविवाहिता की सनसनीखेज हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, टॉयलेट में मिला था खून से लथपथ शव

इसके बाद डीएम पंचायत सचिवालय पहुंचे, जहां किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा था। लेकिन यहां कार्य की धीमी गति देखकर वे नाराज़ दिखाई दिए। उन्होंने एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों को तेज और सरल सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।”

गैरेज से क्लासिक बुलेट लेकर चोर फरार, सीसीटीवी फुटेज वायरल; पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

डीएम ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि एसआईआर और फार्मर रजिस्ट्री दोनों ही कार्य सीधे जनता के अधिकारों से जुड़े हुए हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में देरी या औपचारिक रवैया स्वीकार्य नहीं होगा।निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य न सिर्फ कार्यों को पूरा करना है, बल्कि उन्हें गुणवत्ता, पारदर्शिता और तय समयसीमा के भीतर करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को समन्वय बढ़ाकर दोनों महत्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 November 2025, 5:33 PM IST