हिंदी
झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसुलपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर गांव में तीन दिन पहले आई देवरिया जनपद की नवविवाहिता शिवानी की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय को वाराणसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढिए पूरी खबर
सनसनीखेज हत्या का खुलासा
गोरखपुर: झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसुलपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर गांव में तीन दिन पहले आई देवरिया जनपद की नवविवाहिता शिवानी की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय को वाराणसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शादी के जश्न के बीच हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया।
परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की
देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव निवासी 22 वर्षीय शिवानी अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने मायके आई थी। रविवार देर रात जयमाल कार्यक्रम के बाद वह अपने घर लौट आई थी। काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसकी मां नोहरी देवी जब कार्यक्रम स्थल से घर पहुंचीं, तो शिवानी घर पर नहीं मिली। बड़ी बेटी से पूछताछ के बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की।
चीख सुनकर गांव में अफरा-तफरी
इसी दौरान घर के पास बने टॉयलेट से संदिग्ध स्थिति में एक हाथ दिखाई दिया। दरवाजा खोलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई-अंदर शिवानी का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसका गला धारदार हथियार से इतनी बेरहमी से रेत दिया गया था कि पूरा दृश्य भयावह हो उठा। मां की चीख सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
आगे की जांच में महत्वपूर्ण
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। खोजी कुत्ता खून के निशान सूंघते हुए मृतका के घर के पिछले हिस्से की गली तक गया, जहां से आरोपी विनय का घर स्थित है। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने, मिट्टी, फिंगरप्रिंट सहित कई अहम साक्ष्य एकत्र किए, जो आगे की जांच में महत्वपूर्ण साबित हुए।
राम मंदिर के शिखर पर PM Modi द्वारा फहराया गया पवित्र धर्म ध्वजा, देखें इसकी खास तस्वीरें
पुलिस टीम ने दबिश देकर किया गिरफ्तार
शुरुआत में मृतका की मां ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ, कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं। जांच में यह बात सामने आई कि वारदात के बाद से गांव का ही युवक विनय अचानक गायब था। उसकी लोकेशन वाराणसी में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर: ग़ोला क्षेत्र में दो पक्षों के पंचायत के बाद खूनी संघर्ष से मचा हड़कंप, एक गंभीर घायल
पुलिस लाइन वाइट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेंद्र ने बताया कि मृतका शिवानी आरोपी विनय पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर विनय ने उससे पीछा छुड़ाने के इरादे से उसकी हत्या कर दी और वारदात के बाद गांव से फरार हो गया। एसओ झंगहा अनूप सिंह के ततपरता घटना का पर्दाफान्स कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना के खुलासे के बाद गांव में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल है। पुलिस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।