राम मंदिर के शिखर पर PM Modi द्वारा फहराया गया पवित्र धर्म ध्वजा, देखें इसकी खास तस्वीरें

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज पवित्र ध्वज फहराया जा चुका है, जिसकी तस्वीरें अब सामने आ चुकी है। बता दं कि केसरिया रंग का यह ध्वजा मंदिर के शिखर पर फहराया गया है और इसकी स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हुई है। ध्वजा की तस्वीर से ही इसकी भव्यता और सांस्कृतिक महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह न केवल धार्मिक प्रतीक है, बल्कि रामराज्य के आदर्शों और भारतीय संस्कृति के संदेश को भी दर्शाती है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 November 2025, 1:57 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"धर्म ध्वजा समकोण त्रिभुजाकार का है, जिसकी ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। इस ध्वजा पर उकेरा गया दीप्तिमान सूर्य भगवान राम के तेज और वीरता का प्रतीक माना जाता है। (सोर्स- एक्स/@KaiseAanaHuaaa)
2 / 6 \"Zoom\"इसके साथ ही ध्वजा पर ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति अंकित है। ये प्रतीक धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से गहरा अर्थ रखते हैं। सूर्य और ‘ॐ’ चिन्ह ऊर्जा, शक्ति और आध्यात्मिक प्रकाश का संकेत देते हैं, जबकि कोविदार वृक्ष जीवन और स्थिरता का प्रतीक है। (Img- X/@DDNewslive)
3 / 6 \"Zoom\"यह पवित्र ध्वजा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देती है। इसे रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक भी माना जाता है। (Img- X/@ShriRamTeerth)
4 / 6 \"Zoom\"विशेषज्ञों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर ऐसे प्रतीक समाज में एकता और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में मदद करते हैं। अयोध्या के राम मंदिर में इस ध्वजा का महत्व सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यधिक है। (Img- X/@ShriRamTeerth))
5 / 6 \"Zoom\"धर्म ध्वजा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में निर्मित मंदिर के शिखर पर फहराई गई है और यह शुभ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया। ।(Img- X/@BabitaPhogat)
6 / 6 \"Zoom\"राम मंदिर को मंगलवार के ध्वजारोहण समारोह के लिए कल, सोमवार रात को ही सजा दिया गया था। यह तस्वीर बता रही है कि इस साज-सज्जा में कितनी शिद्दत लगी होगी। (Img- X/@ShriRamTeerth)

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 25 November 2025, 1:57 PM IST