हिंदी
ग्राम पंचायत बजहा उर्फ अहिरौली, निचलौल में आयोजित जिलास्तरीय ग्राम चौपाल में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं की जनसुनवाई कर मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया।
डीएम ने लगाई जिलास्तरीय ग्राम चौपाल
Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत बजहा उर्फ अहिरौली, विकासखंड निचलौल में शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय ग्राम चौपाल में प्रशासनिक टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चौपाल के दौरान पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने निर्माणाधीन योजनाओं, सड़कों, शौचालयों और अन्य परियोजनाओं का जायजा लेकर उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार की। जहां भी गुणवत्ता या गति पर सवाल मिले, वहां संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ संवाद कर उन्हें पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि गणना प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेज समय से जमा करने से निर्वाचन सूची अधिक पारदर्शी और विस्तृत बन सकेगी। अधिकारियों ने पात्र युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने की अपील की।
गोरखपुर में समाधान दिवस की खुली पोल, राजस्व विभाग नदारद, फरियादी मायूस लौटे
किसानों से खेतों में पराली न जलाने का अनुरोध किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माने और संभावित कानूनी कार्रवाई की भी जानकारी दी, ताकि किसान वैकल्पिक प्रबंधन अपनाएं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों की विभिन्न रोगों की जांच की गई। डॉक्टरों ने आवश्यक दवाएं मुफ्त में वितरित कीं और लोगों को स्वच्छता, पोषण और मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया।
वहीं चौपाल में मौजूद किसानों ने मौके पर ही अपना फार्मर रजिस्ट्रीकरण कराया। अधिकारियों ने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय से दिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कई सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को भी चौपाल के दौरान लाभान्वित किया गया। उन्हें प्रमाणपत्र, स्वीकृति पत्र तथा संबंधित लाभ सौंपे गए।