ऐसी रात जिसकी नहीं हुई सुबह: बिलखता रहा परिवार, आवाज देने वाला कोई नहीं; पढ़ें गोरखपुर की दर्दनाक खबर

आजकल देश में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं में मानसिक अवसाद बढ़ने के कारण वो ऐसे कदम उठा रहे हैं जो न सिर्फ उनके बल्कि उनके परिवार और आस-पास के लोगों को गहराई से प्रभावित कर जाते हैं। गोरखपुर के सहजनवा से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा गांव में शनिवार सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। 21 वर्षीय युवती पूनम सैनी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब घरवालों ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के बगल बने जंगले से झांककर देखा गया तो पूनम दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना पर सहजनवां थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे, चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य संकलित किए और परिजनों से पूछताछ की।

“मरना है तो मर जाओ”, प्रेमिका की ऐसी बात सुनकर टूटा आशिक, घर का एकलौता चिराग बुझा

रात में सोने गई थी पूनम

मृतका के पिता प्रदीप सैनी के मुताबिक, शुक्रवार की रात पूनम परिवार के साथ भोजन करने के बाद हमेशा की तरह अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह देर तक न जागने पर परिजनों ने आवाज देकर और दरवाजा खटखटाकर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर जब जंगले से अंदर देखा गया तो सभी स्तब्ध रह गए।

कई दिनों से थी परेशान

परिजनों ने बताया कि पूनम कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान रहती थी और अक्सर अकेले रहने लगी थी। हालांकि परिवारवालों को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। इस घटना ने पूरे परिवार के साथ गांव के लोगों को भी गहरे दुख में डाल दिया है। पूनम के पिता ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की मांग की और पंचायतनामा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपने की गुजारिश की। ग्रामीणों एवं सम्मानित व्यक्तियों की मौजूदगी में पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया।

फतेहपुर में चुनावी रंजिश भड़की, पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्षों के बीच झगड़ा, कई लोग घायल

फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच जारी रखी है। वहीं, इस दुखद घटना ने फिर एक बार मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 November 2025, 4:01 PM IST