“मरना है तो मर जाओ”, प्रेमिका की ऐसी बात सुनकर टूटा आशिक, घर का एकलौता चिराग बुझा

कानपुर के यशोदानगर में 12वीं के छात्र हृदय राय ने प्रेमिका द्वारा रिश्ता तोड़ने और अपमानजनक बातें कहे जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मोबाइल में प्रेमिका से अंतिम बातचीत का ऑडियो और इंस्टाग्राम चैट मिले हैं। परिवार सदमे में है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 November 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर के यशोदानगर ओ-ब्लॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 17 वर्षीय हृदय राय, जो मां भारती इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था, ने प्रेमिका द्वारा रिश्ते को तोड़ने और अपमानजनक शब्द सुनने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक हृदय परिवार का इकलौता बेटा था। इस घटना ने पूरे घर को शोक में डुबो दिया।

हृदय के पिता नीरज राय का कानपुर देहात के माती मुख्यालय में ढाबा है। परिवार में मां मंजू, दो बेटियां वंशिका और नाभिका और इकलौता बेटा हृदय शामिल थे। पिता ने बताया कि रात में हृदय ने खाना खाने के बाद करीब 11:30 बजे अपने कमरे में सोने चला गया।

थोड़ी देर बाद मां मंजू ने कमरे में जलती लाइट और मोबाइल की बार-बार बजती घंटियों की आवाज सुनी। जब वह कमरे में पहुंचीं तो देखा कि उनका बेटा चादर के फंदे से झूल रहा है।

Bhilwara: कोठारी नदी के पास बड़ा हादसा, मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौत, 2 बाल-बाल बचे

चीख सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। मां मंजू बेटे का शव देख बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जांच के दौरान, हृदय के मोबाइल में प्रेमिका से बातचीत का एक ऑडियो भी मिला, जो उसकी अंतिम कॉल मानी जा रही है। ऑडियो में प्रेमिका कथित रूप से कहती है,
“मैं तुम्हें अब पसंद नहीं करती हूं, तुम्हारा दोस्त मुझे पसंद है। मुझे बार-बार फोन मत करो। तुम्हें जो करना है कर लो, मरना है तो जाओ मर जाओ।”

हृदय ने इस पर रोते हुए जवाब दिया, “तुमने पहले क्यों नहीं बताया, मैं मर जाऊंगा।” जिस पर लड़की का कथित जवाब था, “तो मर जाओ।”

पिता नीरज ने बताया कि बेटियों ने मोबाइल में इंस्टाग्राम चैट भी चेक की, जिसमें प्रेमिका द्वारा हृदय को अनदेखा करना और उसके दोस्त से बात करने की बात स्वीकार करना सामने आया। परिवार का कहना है कि प्रेमिका के व्यवहार से हृदय मानसिक रूप से टूट गया और उसने यह कदम उठाया।

Mulayam Singh Birth Anniversary: 90 के दशक से 2012 तक, ऐसे गूंजते रहे मुलायम सिंह के ये नारे; पढ़िए जयंती पर खास रिपोर्ट

नीरज राय ने कहा कि उनका बेटा बेहद हंसमुख और शांत स्वभाव का था। करीब एक साल पहले हृदय की मुलाकात कन्नौज में एक शादी के दौरान उसी लड़की से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और प्रेम-प्रसंग गहराने पर हृदय ने लड़की पर खूब खर्चा भी किया।

थाना प्रभारी का कहना है कि ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। मोबाइल को सील कर डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं जैसे मानसिक उत्पीड़न, रिश्ते का तनाव या किसी उकसाहट के संकेत की जांच कर रही है। परिवार और पड़ोसियों के अनुसार हृदय कभी किसी को दुख नहीं देता था। वह हंसमुख और मिलनसार था, लेकिन प्रेमिका द्वारा रिश्ते में निरंतर अनदेखा किए जाने और अपमानजनक शब्दों से उसे गहरा आघात लगा।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 22 November 2025, 3:10 PM IST