Bhilwara: भीलवाड़ में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, हुआ करिश्मा और बच गये दो, जानिये पूरा अपडेट

राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण हादसा हो गया जिसमें जनहानि की खबर है। हादसा उस समय हुआ जब चार युवक नदी किनारे खुदाई कार्य में लगे हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 November 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कामधेनु बालाजी के पास कोठारी नदी में मिट्टी खोदने का काम कर रहे चार मजदूरों पर अचानक नदी किनारे की गीली मिट्टी भरभराकर गिर गई, जिसमें दो मजदूर दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो मजदूर किसी तरह बाहर निकलकर बच गए। पुलिस ने दोनों के शवों को मार्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान प्रतापनगर थाना क्षेत्र के दीपू सिंह (27) पुत्र भंवरसिंह, निवासी बालाजी का खेड़ा 100 फीट रोड और पूरण (19) पुत्र दुर्गालाल बागरिया के रूप में हुई है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोनों अपने साथी के साथ मिलकर मिट्टी निकालकर उसे नारायण गुर्जर के ट्रैक्टर में भर रहे थे। इस दौरान वे गीली मिट्टी के ढेर की चपेट में आ गए और उसके नीचे दब गए। हादसा सुबह करीब 8.30 से 9 बजे के बीच हुआ। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और घटनास्थल पर जमा हो गए।

भीलवाड़ा में महेश पब्लिक स्कूल में विशेष जागरूकता अभियान, देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी से बजरी निकाल रहे थे, उसी दौरान ढावा गिरा और हादसा हुआ। घटना होते ही साथ मौजूद उनके दो साथी राजू रैगर और सोहेल मोहम्मद चिल्लाते हुए मदद के लिए दौड़े। शोर सुनकर पास के मंदिर में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे।

कोठारी नदी के पास बड़ा हादसा

पुलिस की आगे की कार्रवाई

सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने बताया कि शनिवार सुबह चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कामधेनू बालाजी मंदिर के पीछे कोठारी नदी पहुंचे थे। सभी वहां मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान ढावा अचानक गिर गया, जिससे दो युवक मिट्टी में दब गए। पुलिस ने दोनों के शवों को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

DN Exclusive: भीलवाड़ा के स्वास्तिक हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार, इस गड़बड़ी पर कारण बताओ नोटिस जारी

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

 

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 22 November 2025, 2:27 PM IST