Bhilwara: सादगी और नवाचार का संगम बना माली परिवार का विवाह समारोह
आधुनिक दौर में जहां शादियाँ तड़क-भड़क और दिखावे का प्रतीक बनती जा रही हैं, वहीं भीलवाड़ा शहर के माली समाज ने विवाह समारोह को सांस्कृतिक मूल्यों और प्राचीन परंपराओं से जोड़कर एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की। मंगलवार को माली समाज के नोहरे में हुए इस आयोजन में हिंदू संस्कारों का अद्भुत समावेश दिखाई दिया, जिसने सभी अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।