भीलवाड़ा: महिला ने लवर के साथ किया पति का मर्डर, झाड़ियों में मिली लाश

भीलवाड़ा के करेडा थाना इलाके में पत्नी और उसके प्रेमी ने पति की हत्या रची साज़िश से की। पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। हत्या की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से सुलझाई और पत्नी‑प्रेमी की भूमिका सामने आई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 3:20 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा के करेडा थाना इलाके में एक खून से सनी हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। खेत पर गायब होने के बाद जब मृतक की लाश झाड़ियों में मिली। मामला इतना गंभीर था कि पुलिस को बलाइंड मर्डर की आशंका जताई। जांच में सच ऐसे सामने आया कि जैसे कोई सस्पेंस फिल्म खुल रही हो। पता चला कि इस पूरी घटना के पीछे पति की पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश थी। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है।

मामला कैसे सामने आया

सब शुरू हुआ उस दिन जब मांगीलाल कुमावत अपने बेटे जगदीश चन्द्र कुमावत के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। जगदीश 23 दिसंबर की शाम खेत पर फसल की रखवाली करने गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सड़क किनारे उसकी मोटरसाइकिल मिली और पास के झाड़ियों के बीच उसकी लाश पड़ी मिली। यह देख परिजन सदमे में आ गए और तुरंत थाना करेडा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Bhilwara: रेप पीड़िता पर राजीनामे का दबाव, सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष और पूर्व पार्षद सहित 3 पर एफआईआर

पुलिस की जांच सुराग मिले

एसपी धर्मेन्द्र सिंह के दिशा‑निर्देशन में ASP सहाड़ा बुद्धराज और सीओ आसीन्द ओमप्रकाश सोलंकी की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई। करेडा थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल ने नेतृत्व संभाला और टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मनोवैज्ञानिक पूछताछ जैसे सभी आधुनिक तरीकों से जांच तेज कर दी।

शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ अटपटे सुराग मिले। जिससे शक बढ़ा किसाजिश से किया गया काम है। धीरे‑धीरे जांच आगे बढ़ी और यह सामने आया कि हत्या का पीछे का सच मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी गोपाल कुमावत हैं। दोनों ने पहले से मिलकर जगदीश की हत्या की योजना बनाई थी। मौका पाकर उसे अंजाम दे दिया।

नोएडा पुलिस का खुलासा: प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पहले बनाते थे लड़कियों की वीडियो, फिर करते थे लूट

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तारी

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी गोपाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 26 December 2025, 3:20 AM IST