हिंदी
जयपुर स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया स्पर्धा में जया चौहान ने कई महिलाओं को हराकर मिस राजस्थान का क्राउन पहना। मिस इंडिया स्पर्धा में 200 से अधिक कंटेस्टेंट ने रैम्प पर अपने अदाकारी का जलवा दिखाया।
जया चौहान ने जीता मिसेज राजस्थान का खिताब
Bhilwara: माली समाज की बेटी जया चौहान (पत्नी मनीष चौहान) ने फॉरएवर स्टार इंडिया के प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सैकड़ोंं महिलाओं को पछाड़कर मिसेज राजस्थान का खिताब जीता।
जयपुर स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया स्पर्धा में जया चौहान ने कई महिलाओं को हराकर राजस्थान का क्राउन पहना। जया चौहान भीलवाड़ा निवासी प्रमुख समाजसेवी व माली समाज के अग्रणी नेता गोपाल लाल माली की सुपुत्री है वही विजयनगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी मंगल प्रसाद चौहान की पुत्रवधु है।
जया चौहान ने पहली बार मिसेज राजस्थान का खिताब जीता है। मिसेज राजस्थान बनने से पहले वह इस स्पर्धा में टॉप 3 में भी जगह बना चुकी थी। जी स्टूडियो में आयोजित मिस इंडिया स्पर्धा में जहां 200 से अधिक कंटेस्टेंट ने रैम्प पर अपने अदाकारी का जलवा दिखाया। जया चौहान ने फैशन की दुनिया में अपनी जीत का पहला बड़ा खिताब मिसेज राजस्थान बनकर हासिल किया।
जया चौहान ने जीता मिसेज राजस्थान का खिताब
उन्होंने राजस्थान की एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से एमएससी आईटी की डिग्री हासिल की है। वह वर्तमान में कंचन देवी कॉलेज में व्याख्याता हैं। जया चौहान हमेशा सामाजिक कार्य में भी सक्रिय रहती हैं। उनका परिवार एक किसान वर्ग से जुड़ा हुआ है।
Video: भीलवाड़ा के आशुतोष शर्मा बने न्यायिक सेवा अधिकारी, RJS 2025 में हासिल की ये रैंक
जया चौहान ने अपने परिवार के सपनों से अलग अपने फैशन को फॉलो किया। फैशन जगत और मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। जया चौहान इस जीत के बाद फैशन जगत की बड़ी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है।
दो बेटो की मां मिसेज चौहान का फैशन जगत, मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया से पहले कोई संबंध नहीं था, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में कुछ करने की ठानी और मिसेस राजस्थान का खिताब जीतकर सफलता हासिल की।
राजस्थान में कई सालों से मिस और मिसेज राजस्थान की बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता आ रहा है। इस साल भी भव्य रूप से प्रतियोगिता में स्टेज, लाइटिंग और म्यूजिक की चकाचौंध रही।
भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, खुलेआम हथकड़ शराब बेचती महिला गिरफ्तार
इंवेट की कॉरियोग्राफी और निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फैशन कॉरियोग्राफर शाय लोबो ने की। शाय लोबो फेशन और ग्लेमर इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, जो शाहरूख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नाडिस जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुके है।