Bhilwara: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, चित्तौड़ रोड पर लिया ये एक्शन, मची खलबली

भीलवाड़ा में सोमवार शाम को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया। चित्तौड़ रोड पर यूआईटी के एक्शन से क्षेत्र में खलबली मच गई। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में कुछ समय के लिए खलबली मची रही, वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की सम्भावना जताई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 January 2026, 11:28 PM IST
google-preferred

Bhilwara: शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार देर शाम को चित्तौड़ रोड पर सख्त अभियान चलाया। यूआईटी के इस एक्शन के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार अतिक्रमण प्रभारी तहसीलदार दिनेश साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मुख्य सड़क पर रेस्टोरेंट व दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखी गई टेबल–कुर्सियों को जब्त किया गया। चित्तौड़ रोड पर 50 से ज्यादा दुकानदारों को यूआईटी ने नोटिस थमाया। अभियान के दौरान यूआईटी की कनिष्ठ अभियंता रूचि अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहीं।

सड़क पर फैलाए गए सामान को हटाते अतिक्रमण दस्ता की टीम

IPL 2026: कौन संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? इस खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे

यह कार्रवाई विशेष रूप से कमल रेस्टोरेंट सहित सड़क किनारे लगाए गए अन्य शेड और अवैध अतिक्रमण पर केंद्रित रही। दस्ते ने सड़क पर फैलाए गए सामान को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। इस दौरान लगभग 50 दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया।

यूआईटी अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी कि भविष्य में सड़क या सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण नहीं किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाता अतिक्रमण दस्ता

अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में कुछ समय के लिए खलबली मची रही, वहीं स्थानीय लोगों ने कहा की ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की सम्भावना जताई।

यूआईटी तहसीलदार दिनेश साहू ने कहा कि जिन दुकानदारों ने अभी भी सेटबैक का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ भी तीन दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयसीमा पूरी होने के बाद अव्यवस्था और सुरक्षा खतरे को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan News: जालौर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 20 घायल

यूआईटी प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

नगर विकास न्यास का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात सुगम बनाना है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 5 January 2026, 11:28 PM IST

Advertisement
Advertisement