Bhilwara: स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएम और चिकित्सा मंत्री को खून से लिखे पोस्ट कार्ड, की ये मांग

जनपद में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को खून से पोस्ट कार्ड लिखा। इस दौरान चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा/ निविदा चिकित्सा कर्मियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक भावुक और कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 2 January 2026, 1:24 AM IST
google-preferred

Bhilwara: आगामी मेरिट एवं बोनस अंक आधारित नियमित भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में संविदा/निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुर के नाम अपने खून से लिखे पोस्ट कार्ड भेजे एवं अनुशासित तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

इस दौरान सभी कर्मचारियों ने बताया कि जहां दुनिया नए वर्ष का जश्न्न मना रही है वहीं चिकित्सा विभाग में कार्यरत चिकित्सा कर्मी अपने खून से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं।

भीलवाड़ा में न्यू ईयर पार्टी से पहले अलर्ट, अबकी बार बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों की खैर नहीं

सरकार से की ये मांग

जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि इसका उद्देश्य केवल योग्य अभ्यर्थियों के हित में मेरिट व बोनस अंक आधारित भर्ती विज्ञापन को शीघ्र जारी करवाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए नियमित भर्ती आवश्यक है।

चिकित्सा कर्मी अरविंद टेलर व सुरेश गुर्जर ने बताया कि सभी साथियों ने एकजुट होकर अनुशासन के साथ यह संदेश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब से सेवाओं पर असर पड़ता है। नर्सिंग ऑफिसर रईस, अखिलेश, महावीर, फारूक, नितेश खोईवाल, पंकज, अमन सोनी, मनोज जोशी आदि नर्सिंग कर्मियों ने मिलकर उन्होंने सरकार से सकारात्मक निर्णय जारी करने का आग्रह किया।

सरकार को याद दिलाया वादा

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल से लेकर हर स्वास्थ्य संकट में सरकार का साथ दिया है, लेकिन आज हमें अपने हक के लिए खून से पत्र लिखने पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि वे वर्षों से अल्प वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है।  प्रदर्शन के दौरान राजस्थान सरकार को संविदा कर्मियों को नियमित करने के अपने वादे की याद दिलाई।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग का शिकंजा, 2000 लीटर वॉश  किया नष्ट

स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट कहा कि उनका यह प्रयास जनहित और सेवा-भावना से प्रेरित है तथा वे आशा करते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र संवेदनशील निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी इन जायज मांगों पर जल्द ही सकारात्मक रुख नहीं अपनाया, तो वे आंदोलन को और अधिक उग्र करने के लिए मजबूर होंगे। खून से लिखे ये पोस्टकार्ड अब जयपुर के गलियारों में चिकित्सा कर्मियों की पीड़ा और उनके संघर्ष की गूंज पहुंचाएंगे।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 2 January 2026, 1:24 AM IST

Advertisement
Advertisement