गोरखपुर के डीएम रहे कृष्णा करुणेश अब यहां करेंगे नई पारी की शुरूआत, जानिये क्या हैं चुनौतियां

तीन साल से अधिक समय तक गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे कृष्णा करुणेश ने विकास की नई इबारत लिखकर इतिहास रच दिया। अब नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नई पारी शुरू करने जा रहे करुणेश को गोरखपुर हमेशा अपने विकास पुरुष के रूप में याद रखेगा।

Gorakhpur: गोरखपुर के तीन साल से अधिक समय तक गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे कृष्णा करुणेश ने विकास की नई इबारत लिखकर इतिहास रच दिया। अब नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नई पारी शुरू करने जा रहे करुणेश को गोरखपुर हमेशा अपने विकास पुरुष के रूप में याद रखेगा।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को धरातल पर उतारने में करुणेश की भूमिका अभूतपूर्व रही। जटिल समस्याओं का समाधान, विकास परियोजनाओं के लिए त्वरित जमीन उपलब्धता और निर्माण कार्यों में गति लाना उनकी पहचान बन गया। उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का सुचारू आयोजन हुआ, तो CM योगी के कई कार्यक्रम महज 24 घंटे से कम समय में भी सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

जमीन की चुनौतियों को बनाया अवसर

करुणेश ने गोरखपुर में विकास परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्धता की बड़ी बाधा को अवसर में बदला। वेटरनरी कॉलेज के लिए 100 एकड़ और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए इतनी ही जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी भराई की चुनौती को भी उन्होंने बखूबी हल किया। पीएसी महिला बटालियन, एनसीसी सेंटर, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, नए कलेक्ट्रेट और प्रदेश के पहले वानिकी विश्वविद्यालय के लिए जमीन चिह्नित कराकर उन्होंने भविष्य की नींव रखी। इसके अलावा, 200 एकड़ का लैंड बैंक तैयार कर भावी परियोजनाओं के लिए मजबूत आधार दिया।

सरकारी जमीन की रक्षा

करुणेश ने भटहट में 94 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसे प्रशासन के नाम दर्ज कराया। सीलिंग की जमीन पर भी कब्जा सुनिश्चित किया। सड़क परियोजनाओं के लिए तेजी से जमीन अधिग्रहण करवाया, जिसमें जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन रिंग रोड इसका जीता-जागता उदाहरण है। किसानों के विरोध को शांत कर विकास कार्यों को गति दी।

कानून-व्यवस्था में भी दिखाया दम

कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में करुणेश ने 400 से अधिक अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी, जिससे पुलिस का मनोबल बढ़ा। कर्मचारियों के बीच उनकी लोकप्रियता और कार्यकुशलता ने उन्हें एक आदर्श प्रशासक बनाया। कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा गोरखपुरवासियों के दिलों में उनकी सुनहरी स्मृतियां बनी रहेंगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 July 2025, 3:25 PM IST