Devesh Mistry: कौन थे देवेश मिस्त्री जिनकी कमी से डिजिटल वर्ल्ड पड़ा सूना

सुपरमैन के नाम से प्रसिद्ध भारतीय मूल के उद्यमी देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन हो गया। उनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड सूना पड़ गया। उन्होंने 2011 में अमोल कदम के साथ मिलकर आरबीबीआई की नींव रखी थी। उन्होंने यूजर्स डिज़ाइनों पर ध्यान केंद्रित करके इस क्षेत्र में डिजिटल एक्सपीरिएंस बेस्ड बिजनेस को आकार देने में मदद की। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 December 2025, 2:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सुपरमैन के नाम से प्रसिद्ध संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले भारतीय प्रवासी और middle east के डिजिटल डिज़ाइन इकोसिस्टम में एक जानी-मानी हस्ती देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन हो गया। यह खबर दुबई स्थित डिजिटल एक्सपीरियंस कंपनी रेड ब्लू ब्लर आइडियाज़ (आरबीबीआई) द्वारा दी गई। वे इस कपनी के को-फाउंडर थे। उनके निधन की वजह अभी तक शेयर नहीं की गई है।

गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "देव" के नाम से मशहूर मिस्त्री ने 2011 में अमोल कदम के साथ मिलकर आरबीबीआई की नींव रखी थी। उन्होंने यूजर्स डिज़ाइनों पर ध्यान केंद्रित करके इस क्षेत्र में डिजिटल एक्सपीरिएंस बेस्ड बिजनेस को आकार देने में मदद की।

कंपनी ने कहा कि आरबीबीआई के शुरुआती दिनों से ही वे Inspiration पावर रहे हैं। हममें से कई लोगों के लिए, वे हमारे अपने सुपरमैन थे। उन्होंने कंपनी, हमारे करल्चर, हमारी सोच और कस्टमर व एक-दूसरे के साथ हमारे काम करने के तरीके को आकार देने में एक निर्णायक भूमिका निभाई।

वह आरबीबीआई के को- फाउंडर थे।

कौन थे देवेश मिस्त्री

जानकारी के अनुसार मिस्त्री ने 1990 के दशक के अंत में कोडिंग से अपना करियर शुरू किया और फिर डिजिटल यूजर्स एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने पर फोकस करते हुए डिज़ाइन में कदम रखा। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, टेल्स्ट्रा ऑस्ट्रेलिया, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया, मिनी कूपर, मास्टरकार्ड, लॉरियल, एमिरेट्स एनबीडी और क्लीवलैंड क्लिनिक अबू धाबी सहित कई ग्लोबल ब्रांडों के साथ काम किया।

उन्होंने दुबई विश्वविद्यालय में लेक्चरर, Patron और curriculum developer के रूप में कार्य किया और डिजिटल स्ट्रेटजिक इवेंट में कंट्रीब्यूशन दिया। इससे पहले, वह ऑस्ट्रेलिया में एक शॉर्ट शिक्षण कार्यकाल के दौरान Sydney University of Technology से जुड़े थे।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 December 2025, 2:41 AM IST