हिंदी
महराजगंज के बागापार गांव में दुबई से मजदूर का शव पहुंचते ही मातम पसर गया। 35 वर्षीय कन्हैया वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में विदेश में मौत हो गई थी। परिजनों ने एजेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से न्याय की मांग की है। मामले में चौकी प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया है।
मृतक (फ़ाइल फोटो)
Maharajganj: महराजगंज में शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राम बागापार टोला बरईठवा निवासी कन्हैया वर्मा (35 वर्ष) पुत्र मुरली वर्मा का शव जब दुबई से गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में सन्नाटा और मातम छा गया। शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दर्दनाक खबर को सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
मृतक के भाई और पत्नी ने बताया कि कन्हैया वर्मा को परतावल निवासी एजेंट समील्लाह 13 सितंबर 2025 को दुबई मजदूरी के काम के लिए लेकर गया था। परिजनों के अनुसार 21 अक्टूबर 2025 को फॉरेंसिक रिपोर्ट में कन्हैया की मौत की पुष्टि हुई, लेकिन इसकी जानकारी काफी समय तक परिवार को नहीं दी गई।
Maharajganj News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, बच्चों ने दिखाया जोश और प्रतिभा
परिवार का आरोप है कि 5 दिसंबर 2025 को एजेंट के कार्यालय से फोन कर कन्हैया की मौत की सूचना दी गई। इसके बाद लंबी औपचारिकताओं के बाद 20 दिसंबर को शव गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुबई में उनके पति पर एजेंट द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उनका मानना है कि कन्हैया की मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 15 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस संबंध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल से बात की। उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में शोक का माहौल है और परिजन न्याय की आस लगाए प्रशासन की ओर देख रहे हैं।