Gorakhpur News: प्रमुख सचिव का खोराबार में व्यापक निरीक्षण, जलभराव–मुक्त बनाने के लिए कड़े निर्देश
शहर को जलभराव और अर्बन फ्लडिंग की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग पी. गुरुप्रसाद ने खोराबार क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। कल्याण मंडपम, मेडिसिटी और तकिया घाट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर उन्होंने नालों, सड़कों, जल निकासी तंत्र और जल शोधन संयंत्रों का बारीकी से जायजा लिया।