गोरखपुर से बड़ी खबर; फर्टिलाइजर फैक्ट्री से गैस रिसाव, 14 बच्चे बीमार, ग्रामीणों का हंगामा
चौरी चौरा क्षेत्र में स्थित एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से जहरीली गैस रिसाव की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुए इस हादसे में स्कूल से घर लौट रहे 14 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को गले में जलन, चक्कर, और उल्टी की शिकायत के बाद तत्काल सरदारनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।