Bhilwara Fire News: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मशीनरी व माल जलकर खाक

भीलवाड़ा के स्वरूपगंज स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना हमीरगढ़ थाना पुलिस को दी। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 December 2025, 3:11 AM IST
google-preferred

 Bhilwara: जिले के हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के स्वरूपगंज स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना में फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना हमीरगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी सुनील बेड़ा मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लेते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को बुलाया।

जानकारी के अनुसार  इस आग पर दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे में काबू पाया गया। लेकिन तब तक फैक्ट्री की मशीनरी और लाखों रुपये का तैयार व कच्चा माल जलकर खाक हो गया जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

आग बुझाती दमकल की टीम

थानाप्रभारी बेड़ा ने बताया कि सुबह G1-222, रीको ग्रोथ सेंटर हमीरगढ़ स्थित नीता एंटरप्राइजेज में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। दमकल पहुंचने के बाद टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान फैक्ट्री में रखी मशीनरी, गत्ते का कच्चा माल तथा तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गया।

अग्निकांड में लाखों का माल खाक

गोदाम में रखा माल खाक

फैक्ट्री प्रबंधक मनीषा जैन ने बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है। मशीनों के साथ गोदाम में रखा गत्ते का स्टॉक पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 70 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई गई है।आग बुझाने के दौरान स्वरूपगंज चौकी प्रभारी विकास,कांस्टेबल नाहरसिंह सहित पुलिस व अग्निशमन दल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को आगे फैलने से रोका।

भीलवाड़ा में व्यापारियों का आक्रोश! पुराने कपड़े वालों की दादागिरी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई, दोपहर तक बंद रहा मार्केट

पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस तकनीकी और अन्य पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री क्षेत्र में अचानक लगी इस आग ने स्थानीय उद्योगों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद आसपास की अन्य इकाइयों के संचालकों ने भी सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 9 December 2025, 3:11 AM IST