हिंदी
यूपी के सोनभद्र में मंगलवार रात को भयानक आग हादसे की खबर है। दुकानदारों और ग्रामीणों ने मंदिर के वाटर पंप से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देखते ही देखते इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस आग लगने के कारण तलाश रही है।
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में मंगलवार रात को बड़ा आग हादसा हो गया। सतद्वारी गांव में शिवद्वार मंदिर के पीछे करीब 25 दुकानों में आग लग गई। दुकानदारों और ग्रामीणों ने मंदिर के वाटर पंप से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि करीब 25 दुकानें जलकर राख हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की सूचना फायर ब्रिगड़ को दी गई लेकिन फायर ब्रिगड की टीम डेढ़ घंटे बाद मौक पर पहुंची तब तक दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मेला क्षेत्र में धू-धू कर जलती दुकानें
आग हादसा घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सतद्वारी गांव का है। हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार अज्ञात कारण से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते 25 दुकानें आग की चपेट में आ गई। दुकानें धू-धू कर जलने लगी। पूजा सामग्री, नारियल, खिलौना व अन्य दुकानें जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि यहां पर50 से अधिक दुकानें हैं। इन दुकानों में नारियल, पूजा सामग्री, बिसातबाना और खिलौने जैसी वस्तुएं बेची जाती थीं। आग अबूझ परिस्थितियों में किसी एक दुकान से शुरू हुई और तेजी से फैलते हुए कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
सोनभद्र में स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर बड़े फैसले, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव और शिवद्वार चौकी प्रभारी कविंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
हादसे के बाबत जानकारी देती पुलिस
फायर ब्रिगेड की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों ने कहा कि आग की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार प्रभावित हुए हैं।
Video: एक खनन हादसा और कई जवाब तलब… सोनभद्र में सात की मौत पर सपा का तीखा हमला
पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।