Kanpur Dehat Crime: अकबरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक बरामद

जिले की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आलमचंद्रपुर पुलिया बंबा रोड पर पुलिस टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 25 November 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: जिले की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आलमचंद्रपुर पुलिया बंबा रोड पर पुलिस टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर घबराया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

पकड़े गए बाइक सवार युवक की हुई पहचान

पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 19 वर्षीय अमन के रूप में हुई। पुलिस ने जब उससे बाइक के कागजात मांगे, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

कोल्हुई: छात्रा की मौत मामले में अज्ञात पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

शक गहराने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़े गए युवक अमन ने बताया कि यह बाइक उसने औरैया जिले से कई दिन पहले चोरी की थी और वह इसे बेचने के इरादे से झांसी ले जा रहा था। इसी दौरान वाहन चेकिंग में पकड़ा गया।

अकबरपुर पुलिस ने तत्काल बाइक को कब्जे में लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इंस्पेक्टर हरमीत सिंह का कहना है कि अमन से चोरी के नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

Gorakhpur News: चचाईराम मठ में सर्वरकार विवाद, ग्रामीणों में चिंता

चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकबरपुर कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई काफी सराहनीय मानी जा रही है। फिलहाल आरोपी को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब बाइक के असल मालिक से संपर्क करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

 

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 25 November 2025, 5:31 PM IST