गुमटी से अरबों का सफर: पढ़ें कमला पसंद के मालिक का सफरनामा, अब बहू की आत्महत्या से रिश्तों की टूटी गर्दन

कानपुर के मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अरबों के इस बिजनेस की शुरुआत एक गुमटी से हुई थी। घटना के बाद परिवार में मारपीट और अवैध संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर की पहचान उसके ठेठ अंदाज, मसालों की खुशबू और गुटखे की महक से है। शहर में पान मसाला और गुटखे के सैकड़ों लोकल ब्रांड हैं, जिनमें से एक नाम है कमला पसंद। सड़क किनारे ढेलों और पान की दुकानों पर टंगे इसके पैकेट आम नज़र आते हैं। कभी एक छोटी सी गुमटी से शुरू हुआ यह कारोबार आज अरबों का बिजनेस एम्पायर बन चुका है। लेकिन इन दिनों कमला पसंद ब्रांड चर्चाओं में गलत वजह से है, इसके मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिवार विवादों में घिर गया है।

कमला पसंद का सफर, गुमटी से अरबों का कारोबार

कमला पसंद की कहानी 40-45 साल पुरानी है, जब कानपुर के फील्डखाना मोहल्ले में कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था। पान मसाले का बाजार बढ़ा तो 1973 में कंपनी को रजिस्टर्ड कराया गया। 1980 के दशक में गुटखा बनाने और बेचने का काम शुरू हुआ। कारोबार के विस्तार में परिवार के दो और सदस्य बच्चा चौरसिया और आनंद किशोर चौरसिया भी शामिल हुए। समय के साथ कंपनी ने तंबाकू, गुटखा, इलायची और कई FMCG प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। धीरे-धीरे बिजनेस का दायरा रियल एस्टेट, लौह उद्योग और अन्य सेक्टरों तक फैल गया।

कितनी है नेट वर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल किशोर चौरसिया की नेट वर्थ 1,500 से 2,000 करोड़ रुपए के बीच आंकी जाती है। वे कम से कम 10 कंपनियों में डायरेक्टर हैं। इन कंपनियों की कुल पेड-अप कैपिटल 1,168 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रियल एस्टेट सेक्टर में DSL प्रॉपर्टीज, लेबर्नम रियल्टर्स और ऑस्ट्रिच बिल्डटेक जैसी कंपनियों में उनकी मजबूत पकड़ है। दिल्ली के वसंत विहार में परिवार की सम्पति भी शामिल हैं।

इसके अलावा मेटल सेक्टर में राजश्री जिंक लिमिटेड और राजश्री धातु एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड तथा लग्जरी मार्केट में इन्फिनाइट लग्जरी ब्रांड्स और ओलिन इंटरनेशनल लिमिटेड जैसी कंपनियां भी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।

अलग-अलग बिजनेस वेंचर्स से उनकी कमाई हर साल 300-500 करोड़ तक बढ़ जाती है। देश के कुल 46,882 करोड़ रुपए के पान मसाला बाजार में कमला पसंद की हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपए से अधिक मानी जाती है।

दीप्ति चौरसिया सुसाइड केस

2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी करने वाली दीप्ति चौरसिया ने हाल ही में दिल्ली स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनका एक 14 वर्षीय बेटा भी है। पुलिस के अनुसार, दीप्ति का शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत ने देखा और तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें किसी का नाम नहीं है, लेकिन रिश्तों में प्यार और भरोसे की कमी का जिक्र करती भावुक बात लिखी हैं, “अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है, तो फिर उसमें जीने की वजह क्या है?”

परिवार में आरोप-प्रत्यारोप

दीप्ति के भाई ऋषभ ने आरोप लगाया, दीप्ति को पति और सास प्रताड़ित करते थे। पति का किसी दूसरी महिला से संबंध था। बहन फोन पर लगातार अपनी पीड़ा बताती थी। वहीं परिवार के वकील ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि दोनों परिवार इस दुखद समय में एकजुट हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 26 November 2025, 8:39 PM IST