गुजराती सिनेमा का सुनहरा पल: ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ ने रचा इतिहास, तोड़े इन नेशनल फिल्मों के रिकॉर्ड

गुजराती फिल्म ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 47 दिनों में 76.55 करोड़ की कमाई कर यह अब तक की सबसे बड़ी गुजराती फिल्म बन गई है और 2025 की नेशनल हिट लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच गई है। जानिए पूरी कमाई और रिकॉर्ड।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 2:47 PM IST
google-preferred

Mumbai: गुजराती सिनेमा इन दिनों अपने सबसे सुनहरे दौर का जश्न मना रहा है, और इस सफलता का पूरा श्रेय जाता है अंकित सखिया की फिल्म ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ को। करण जोशी, रीवा राछ, श्रुहाद गोस्वामी, अंशु जोशी और किन्नल नायक की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा धमाका किया कि पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई।

47 दिनों में कमाए 76.55 करोड़, बना नया इतिहास

सिर्फ 50 लाख रुपये के छोटे से बजट पर बनी यह फिल्म रिलीज के 47 दिनों में 76.55 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यह आंकड़ा गुजराती सिनेमा के लिए अभूतपूर्व है। कमाई के साथ-साथ फिल्म ने कई बड़े नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

यह फिल्म अब गुजराती सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और पूरे भारत की 2025 की 36वीं सबसे बड़ी हिट का खिताब हासिल कर चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meet Mori Media (@meetmorimedia.in)

धीमी शुरुआत, लेकिन कमाई में बड़ा विस्फोट

फिल्म की शुरुआत मामूली रही।

  • पहला हफ्ता: ₹33 लाख
  • दूसरा हफ्ता: ₹27 लाख

आम तौर पर इन आंकड़ों के बाद किसी भी क्षेत्रीय फिल्म के स्क्रीन कम होने लगते हैं, लेकिन ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ की किस्मत यहां से पलट गई। फिल्म को मिला जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ इसके लिए गेमचेंजर साबित हुआ।

‘Bhabiji Ghar Par Hain: Fun On The Run’ घर से बड़े पर्दे पर पहुंची भाबीजी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

तीसरे हफ्ते से शुरू हुआ चमत्कार

  • तीसरा हफ्ता: ₹62 लाख
  • चौथा हफ्ता: ₹12.08 करोड़
  • पांचवां हफ्ता: ₹25.70 करोड़
  • छठा हफ्ता: ₹24.40 करोड़
  • सातवां वीकेंड: ₹9.95 करोड़

46वें दिन फिल्म ने ₹1.50 करोड़, और 47वें दिन ₹1.70 करोड़ कमाते हुए कुल कलेक्शन को ₹76.55 करोड़ तक पहुंचा दिया।

यह आंकड़े बताते हैं कि फिल्म की सफलता पूरी तरह से दर्शकों के प्यार और बार-बार थिएटर जाकर देखने की वजह से मिली है।

कई फिल्मों को पछाड़ा

फिल्म ने कई भारतीय फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें शामिल हैं:

  • भूल चूक माफ (राजकुमार राव, वामिका गब्बी) – ₹72.3 करोड़
  • ड्यूड (प्रदीप रंगानाथन) – ₹73.13 करोड़

गुजराती फिल्मों के लिए यह उपलब्धि असाधारण है और साबित करती है कि क्षेत्रीय सिनेमा की शक्ति कितनी बढ़ चुकी है।

रिलीज से पहले ही हिट: ‘Tere Ishq Mein’ फिल्म बना रही धमाकेदार रिकॉर्ड, जानें कैसे कमाए करोड़ों

80 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही फिल्म

ट्रेंड देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और 85 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, जो इसकी सफलता को नई ऊंचाई तक ले जाएगा।

‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ न सिर्फ गुजराती सिनेमा की उपलब्धि है बल्कि यह पूरे भारतीय सिनेमा के लिए प्रेरणा है कि मज़बूत कहानी और दर्शकों का प्यार किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 26 November 2025, 2:47 PM IST

Related News

No related posts found.