रिलीज से पहले ही हिट: ‘Tere Ishq Mein’ फिल्म बना रही धमाकेदार रिकॉर्ड, जानें कैसे कमाए करोड़ों

आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज से दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है। कृति सेनन और धनुष की इस इंटेंस लव स्टोरी ने 2.69 करोड़ की प्री-सेल्स कर ली है। जानिए कितने टिकट बिके, कितने शोज लगे और पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

Mumbai: आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आ रहे हैं और ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यह एक इंटेंस लव स्टोरी है जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज में अब केवल दो दिन बचे हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों कमा लिए हैं।

एडवांस बुकिंग में मचा धमाल

फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी रफ्तार से चल रही है। दर्शक पहले दिन का पहला शो देखने को उत्सुक हैं और यही वजह है कि टिकट बिक्री तेजी से बढ़ रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार:

  • एडवांस बुकिंग कलेक्शन: ₹2.69 करोड़
  • अब तक बिके टिकट: 46,156
  • देशभर में लगाए गए शोज: 5,113

रिपोर्ट बताती है कि अगर इसी स्पीड से टिकट बिकते रहे, तो फिल्म पहले दिन 12–14 करोड़ रुपये का धमाकेदार ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है। चूंकि इसी दिन कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर पूरा फायदा मिलने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

इंटेंस लव स्टोरी की डिमांड से बढ़ा बज

हाल के दिनों में इंटेंस प्रेम कहानियां दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इस जॉनर को लेकर एक बार फिर बज बना दिया था। उसी लाइन पर ‘तेरे इश्क में’ भी दर्शकों को एक पावरफुल इमोशनल सफर देने की कोशिश करती दिख रही है।

Dharmendra Passes Away: पंजाब से आकर कैसे बॉलीवुड में छाये धर्मेंद्र, जानिये ही-मैन का फिल्मी सफरनामा

सोशल मीडिया पर छाए स्टार्स

फिल्म की स्टार कास्ट लगातार प्रमोशन में जुटी है। कृति सेनन और धनुष की जोड़ी इंटरव्यूज, इवेंट्स और फैन्स मीट के जरिए हर जगह फिल्म का प्रचार कर रही है।
उनकी प्रमोशनल तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे फिल्म का हाइप लगातार बढ़ रहा है।

आनंद एल राय की फिल्मों का एक अलग फैनबेस है जो इमोशन्स और रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग को पसंद करता है। ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसे प्रोजेक्ट्स के बाद दर्शकों की इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

‘Dhurandhar’ ट्रेलर रिलीज: रणवीर सिंह का खतरनाक अवतार, अक्षय खन्ना से माधवन तक ने बढ़ाई फिल्म की दहाड़

पहले दिन की कमाई को लेकर बड़ी उम्मीदें

कमाई के शुरुआती आंकड़ों को देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि ‘तेरे इश्क में’ शानदार ओपनिंग दे सकती है। नवंबर के आखिरी हफ्ते में कोई बड़ी रिलीज न होने की वजह से इसे सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 26 November 2025, 2:27 PM IST