हिंदी
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा की सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रा साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रही थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
छात्रा की मौत मामले में अज्ञात पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज
Kolhui (Maharajganj): कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा की सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रा साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रही थी।
मृतका की पहचान सुनीता (उम्र 18वर्ष) पुत्री विनोद कुमार, निवासी लौकही (थाना कोल्हुई) के रूप में हुई है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह घर से साइकिल पर बहदुरी बाजार स्थित ट्यूशन सेंटर के लिए निकली थी। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छात्रा के शव को देखते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। मां-बाप का रो-रोकर बेहाल होना स्वाभाविक था। आसपास के लोगों ने भी घटना पर गहरा दुख जताया।
मृतका के पिता विनोद कुमार की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-281एवं 106के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोल्हुई में खाद तस्करी का काला खेल: पुलिस की चुप्पी से तस्कर मालामाल, किसान बेहाल
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटना की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर अज्ञात चालक और वाहन की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।इस हादसे ने एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरे को उजागर किया है।