चंदौली में चोरों का तांडव जारी: देसी शराब की दुकान को बनाया निशाना, CCTV-DVR भी ले उड़े

चंदौली में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जगदीशसराय स्थित सरकारी देशी शराब दुकान में देर रात चोरों ने तांडव मचाते हुए दर्जनों पेटियों के साथ नकदी और CCTV-DVR तक गायब कर दिया। यह घटना उसी तरह की है जैसी 10 नवंबर को रामपुर माचिया की शराब दुकान पर हुई थी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 November 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

Chandauli: चंदौली जनपद एक बार फिर चोरों के निशाने पर है। सदर थाना क्षेत्र के जगदीशसराय स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में देर रात हुई बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। हौसला बुलंद चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर जहां दर्जनों पेटियां शराब की उठा ले गए, वहीं दुकान में रखी नकदी और फुटकर रकम पर भी हाथ साफ कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब दुकान खोलने पहुंचे अनुज्ञापी गिरीश कुमार ने शटर टूटा देखा। अंदर जाकर निरीक्षण करने पर पता चला कि केवल शराब ही नहीं बल्कि दुकान में लगे CCTV का DVR भी गायब है। इससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और चोरी की वारदात को उजागर होने से रोकने के लिए सबूत भी साथ ले गए।

पहले भी चोरों ने शराब की दुकान में की थी सेंधमारी

यह घटना कोई पहली नहीं है। इससे पहले 10 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ही रामपुर माचिया देसी शराब दुकान पर चोरों ने भयानक तांडव मचाया था। उस दौरान चोरों ने दुकान के CCTV कैमरे को तोड़ दिया और 85 पेटी शराब लेकर फरार हो गए थे। इतना ही नहीं, दुकान में रखा अन्य सामान और कैमरे का द्वार तक निकाल ले गए थे। वहां पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के CCTV में दो चोर स्पष्ट रूप से कैद हुए थे।

Railway में सिर्फ हलाल मीट सर्व किए जाने पर NHRC सख्त, रेलवे बोर्ड को भेजा नोटिस; दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

पीड़ित लाइसेंसी द्वारा एप्लीकेशन देने के बाद भी पुलिस उस घटना का अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। दो घटनाओं के लगातार होने से स्थानीय व्यापारी और दुकानदारों में असुरक्षा की भावना भयावह रूप ले चुकी है। क्षेत्र में चर्चा है कि एक ही गैंग लगातार सरकारी शराब दुकानों को टारगेट कर रहा है।

सोनभद्र में शर्मनाक वारदात: बकाया फीस पर 12वीं के छात्र की पिटाई, मां ने लगाया आरोप; देखें Video

नगदी और शराब की पेटियां लेकर हुए फरार

जगदीशसराय की ताज़ा घटना में चोरों ने दुकान के अंदर रखी हजारों रुपये की नकदी, फुटकर रकम और दर्जनों शराब की पेटियों को चंद मिनटों में समेट लिया। दुकान का दृश्य देखकर लग रहा था कि चोरों ने तेजी से और योजनाबद्ध तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और फौरन जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • chan

Published : 
  • 26 November 2025, 2:22 PM IST