महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित गांव में विवाद के मामले में 16 लोगों का शांतिभंग में चालान
कोल्हुई थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित गांव में बूथ पर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित गांव के बूथ संख्या 107 ,108 पर सोमवार शाम पुलिस के साथ हुए मारपीट के बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद पोलिंग एजेंट, प्रत्याशी, वोटर व राहगीर को पुलिस थाने उठा लायी थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोल्हुई थाने के सिपाही पर पैसे ऐंठने के गंभीर आरोप, ऑडियो हुआ वायरल
पुलिस ने इस मामले में आज एसआई की तहरीर पर 12 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। दोषियों पर पुलिस टीम पर हमला करने और सिपाहियों की वर्दी फाड़ने का गंभीर आरोप है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला सहित चार घायल, क्षेत्र में तनाव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद जो बूथ परिसर में मौजूद थे वे वहाँ रुके रहे। एसओ रामसहाय चौहान मौके पर पहुँचे तो वहाँ कोई भी उपद्रवी नही मिला। पोलिंग बूथ पर मौजूद एजेंट, प्रत्याशी व एक राहगीर समेत 16 लोगों को बस में भरकर थाने उठा लाया गया। मंगलवार को इन सभी लोगो के खिलाफ पुलिस ने 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट जमानत के लिए भेजा है।