महराजगंज: मतदान को उत्साहित मतदाता पहुंच रहे बूथ, कुछेक जगहों से ईवीएम में खराबी की सूचना
सातवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदान शुरू हो चुका है।महराजगंज में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लोग लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर मतदान कर रहे हैं। डीएम, सीडीओ ने सदर बूथ संख्या 167, पिपरदेउरा पर पहुंच कर मतदान किया। अभी तक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है किसी भी बूथ से किसी तरह की अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं आई है।