महराजगंज निकाय चुनाव: जानिये जिले में कल होने वाली वोटिंग की इन खास तैयारियों के बारे में, पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस-प्रशासन ने भी कसी कमर

डीएन संवाददाता

नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पोलिंग पार्टियां बक्सों को लेकर अपने–अपने बूथों पर रवाना हो रही है और कुछ पार्टियां बूथों पर पहुंच चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए जनपद में वोटिंग की इन तैयारियों के बारे में



महराजगंज: नगर निकाय चुनाव के लिए जनपद में कल वोटिंग होनी है। मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो रहे है और कई बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच भी चुकी है। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी कल मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराने के लिये कमर कस ली है। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यस्था कड़ी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका परिषद महराजगंज की पोलिंग पार्टी समेकित विद्यालय धनेवा धनेई से, नगर पालिका परिषद नौतनवा की पोलिंग पार्टी तहसील मुख्यालय नौतनवा से रवाना हो चुकी है, जो थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचकर कमान संभालने वाली है।

इसके आलावा नगर पंचायत आनंदनगर की तहसील मुख्यालय आनंदनगर से, नगर पंचायत निचलौल की पोलिंग पार्टी तहसील मुख्यालय निचलौल से, नगर पंचायत घुघुली की समेकित विद्यालय धनेवा धनेई, नगर पंचायत सोनौली की तहसील मुख्यालय नौतनवा से भेजी जा रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारनगर पंचायत पनियरा की समेकित विद्यालय धनेवा धनेई, नगर पंचायत परतावल की समेकित विद्यालय धनेवा धनेई में, नगर पंचायत बृजमनगंज की पोलिंग पार्टी तहसील मुख्यालय फरेंदा, नगर पंचायत चौक की समेकित विद्यालय धनेवा धनेई से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

मतदान 286 बूथों पर होगा। सरकारी वाहनों से मतपेटिकाओ के साथ मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो रहे है। कल सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक निकाय चुनाव की वोटिंग होगी।










संबंधित समाचार