कानपुर: बार एसोसिएशन के वोटिंग में उमड़ी वकीलों की भीड़

बार एसोसिएशन की वोटिंग के लिये सरसैया घाट से लेकर ग्रीनपार्क वाले रास्ते तक अधिवक्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2017, 1:45 PM IST
google-preferred

कानपुर: गुरूवार को बार एसोसिएशन की वोटिंग कानपुर नगर के डीएवी कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में 72 अलग अलग पदों के लिए प्रत्याशी खड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर-चलते ट्रेलर में लगी आग, हाईवे पर मचा हड़कंप

इस दौरान सरसैया घाट से लेकर ग्रीनपार्क वाले रास्ते तक अधिवक्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां हर कोई अपने-अपने कैंडिडेट के लिए नारे लगाकर लोगों से वोट की अपील करते नज़र आये। ग्रीनपार्क से लेकर सरसैया घाट तक करीब 1 किलोमीटर की दूरी में अधिवक्ताओं ने अपने कैंडिडेट्स के स्टाल लगाए हुए हैं। हर स्टाल पर वोटर्स को अपने-अपने कैंडिडेट के लिए वोटिंग करने की अपील की जा रही है।

 

प्रशासन का सख्त पहरा

बार एसोसिएशन चुनाव को देखते हुए हर तरफ पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है। ग्रीनपार्क वाले रास्ते से लेकर डीएवी कॉलेज तक के रास्ते को बेरिकेटिंग कर दिया गया है, जहां भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात है। किसी को भी इन रास्तों से अंदर नही जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर-अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, कई जख्मी

 

इस दौरान कालेज परिसर में भारी फ़ोर्स तैनात की गई है, जहां कालेज की कक्षाओं में बूथ बनाये गए हैं। 

No related posts found.