कानपुर: अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, कई जख्मी

डीएन संवाददाता

महराजपुर थाने के अंतर्गत सरसौल कस्बे में एक मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से दो लोगों की जान चली गई। विस्फोट की चपेट में आने से चार मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

घटना स्थल का दृश्य
घटना स्थल का दृश्य


कानपुर: महराजपुर थाने के अंतर्गत सरसौल कस्बे में रघुनाथ सिंह उर्फ बाबू सिंह के मकान में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई। इसकी चपेट में आने से आसपास के चार घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे से रघुनाथ के बेटे नीरज समेत दो शव को निकाले जा चुके है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ वहां अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

मौके पर भारी फोर्स समेत आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू शुरू किया गया है। रेस्क्यू के दौरान भारी मात्रा में मलबे से देसी बम और बारूद बरामद किये गये हैं।

 

यह भी पढ़ें | कानपुर: मकान में ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी

क्या है पूरा मामला

महराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल कस्बे के एक मकान में देसी पटाखे बनाये जाने का काम चल रहा था। इस दौरान तेज धमाका होने से मकान में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। धमाकों की आवाज़ इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के करीब 4 घर भी इसकी चपेट में आ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू में जुट गए। इस हादसे में अब तक कुल 6 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। जिनमे दो की मौत हो चुकी है। 4 घायलों को नज़दीक के सरसौल सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया है। 

5 मिनट तक कुछ नहीं सुनाई दिया

यह भी पढ़ें | कानपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज से मोबाइल और एटीएम चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा

धमाके की चपेट में रघुनाथ सिंह उर्फ बाबू सिंह के पड़ोसी का पूरा परिवार आ गया। घायल अरविंद ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि धमाके इतना तेज़ धमाका हुआ कि 5 मिनट तक कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।  अरविंद समेत 4 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। एक महिला को गम्भीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद काशीराम अस्पताल भेज दिया गया है। 
सरसौल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक एस एल वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां तीन घायलों को लाया गया है, जिनकी हालत में सुधार है। हमारी पूरी टीम हर तरफ से मुस्तेदी से अस्पताल में तैनात है।

 डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बे के एक मकान में ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो लोग की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और रेस्क्यू जारी है।










संबंधित समाचार