मध्य प्रदेश: अटेर विधानसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान शुरू

मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मंगलवार को पुनर्मतदान चल रहा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 11:41 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मंगलवार को पुनर्मतदान चल रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत बूथ संख्या तीन पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसका समापन शाम छह बजे होगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने गोपनीयता भंग होने के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया क्योंकि 17 नवंबर को चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने किशुपुरा में संबंधित बूथ पर मतदान का वीडियो बना लिया था।

भिंड के कलेक्टर और जिला रिटर्निंग अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पहले कहा था कि मतदान दल के चार सदस्यों को गोपनीयता के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्देश के मुताबिक, पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं की मध्यमा उंगली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है।

मतदाताओं को मोबाइल फोन लेकर बूथ में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अन्य सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।

विधानसभा सीट पर प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री और अटेर के मौजूदा विधायक अरविंद सिंह भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे से है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ, जिसमें 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

No related posts found.