क्या नेहा सिंह राठौर जाएंगी जेल, घर पर पुलिस ने चिपकाया ये नोटिस, जानें पूरा मामला

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित अपमानजनक वीडियो बनाने और उन्हें पाकिस्तान तक वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने इसे देशद्रोह की श्रेणी का अपराध बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया और जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

Varanasi: प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से लगातार ‘अपमानजनक वीडियो’ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध वाराणसी में गंभीर मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा साकेत नगर संकट मोचन क्षेत्र निवासी सुधीर सिंह की ओर से लंका थाने में दर्ज हुआ है। सुधीर सिंह ‘श्री हनुमान सेना’ नामक एक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष बताए गए हैं।

देश की छवि को नुकसान हुआ

शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्ष्य करते हुए कई अपमानजनक और विवादित वीडियो बना रही हैं, जिन्हें देश और विदेश में वायरल कराया जा रहा है। शिकायत में यह दावा भी किया गया है कि ऐसे वीडियो पाकिस्तान की मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर विशेष रूप से चलाए जा रहे हैं, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

पाकिस्तान में दिखाई जा रही नेहा राठौर की वीडियो

सुधीर सिंह ने बताया, “वाराणसी के लोकप्रिय सांसद और देश के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें करना केवल वाराणसी ही नहीं, पूरे देश का अपमान है। यदि इन वीडियो को पाकिस्तान में दिखाया जा रहा है, तो यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है।”

वाराणसी की जनता की भावनाएं आहत हो रही

प्रार्थी ने आगे कहा कि इन वीडियो के कारण वाराणसी की जनता की भावनाएं आहत हो रही हैं और लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि देश के अंदर बैठे ‘देशद्रोही तत्व’ नेहा सिंह राठौर को आर्थिक सहायता देकर उनके विवादित वीडियो को वायरल कराने में मदद कर रहे हैं।

पुलिस का क्या कहना है?

इस संबंध में लंका थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रार्थना पत्र की कॉपी और सभी साक्ष्यों को जीडी (जनरल डायरी) में दर्ज कर लिया गया है। धाराओं का अंकन कर मुकदमा कायम किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी।

नेहा सिंह राठौर के घर पर चस्पा नोटिस

पुलिस ने बताया कि नेहा सिंह राठौर से संपर्क स्थापित करने के प्रयास में उनके नोएडा स्थित सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट (थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र) में भी नोटिस चस्पा किया गया है। थाने की टीम ने नोटिस चिपकाकर उन्हें जांच में शामिल होने और अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 26 November 2025, 3:07 PM IST