हिंदी
यूपी के सोनभद्र में बुधवार को 12वीं के छात्र को पीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उग्र छात्रों ने प्रिंसीपल पर कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला भर में उग्र आंदोलन करेंगे।
सोनभद्र में छात्र की पिटाई को लेकर प्रदर्शन
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में जयपुरिया स्कूल में 12 वीं के छात्र की पिटाई को लेकर बवाल मच गया। आक्रोशित छात्रों ने मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और स्कूल गेट पर प्रबंधन का फूंका दहन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का जद्दोजहद के बाद शांत करवाया।
मामला राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल का है।
गौरतबल है कि जयपुरिया स्कूल में फीस जमा करने को लेकर 12वीं के छात्र से विवाद हुआ जिस पर छात्रों ने प्रिंसिपल पर एक छात्र की पिटाई का आरोप लगाया। मामले की सूचना के बाद एबीवीपी के छात्रों ने स्कूल के आगे प्रदर्शन किया और स्कूल गेट पर प्रबंधन का फूंका पुतला।
यूपी में तेज रफ्तार का कहर जारी: सोनभद्रा में दो ट्रेलरों की भिड़ंत, बाल-बाल बची स्कूल बस
जानकारी के अनुसार छात्रों ने बताया कि 25 तारीख को स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र यश जायसवाल पर पहले प्रैक्टिकल फाइल खरीदने और फिर फीस जमा करने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन चौधरी ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की और अन्य बच्चों के सामने अपशब्द कहे। पिटाई के कारण छात्र बार-बार बेहोश हो गया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
स्कूल प्रशासन उनसे बात करने से कतरा रहा है और बहाने बना रहा है। ABVP ने घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है, लेकिन स्कूल प्रशासन बच्चे के प्रताड़ित होने का सबूत मांग रहा है। ABVP ने प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला भर में उग्र आंदोलन करेंगे।
सोनभद्र में शर्मनाक वारदात: बकाया फीस पर 12वीं के छात्र की पिटाई, मां ने लगाया आरोप; देखें Video
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर हटाया।
खबर अपडेट हो रही है...