हिंदी
चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई हाईवे पर दो ट्रेलरों की जोरदार टक्कर के बावजूद स्कूली बच्चों से भरी बस बाल-बाल बच गई। ट्रेलरों में एक पलट गई, ट्रैफिक बाधित हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चोपन हाईवे पर बड़ा हादसा टला
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चोपन थाना क्षेत्र के डाला पुलिस चौकी अंतर्गत डाला चढ़ाई हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे दो ट्रेलरों की जोरदार टक्कर के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। रेणुकूट की तरफ से आ रही एक ट्रेलर ने हाईवे कटिंग के पास आगे जा रही ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के समय पास में खड़ी स्कूली बच्चों से भरी बस बाल-बाल बची।
मिली जानकारी के अनुसार, राबर्ट्सगंज निवासी चालक सोनू, जो विंध्य नगर से राखड़ लोड कर गाजीपुर जा रहा था, आगे जा रहे ट्रेलर में टकरा गया। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर, जिसे झारखंड के धोबनी गढ़वा निवासी मुन्ना कुमार चला रहे थे, ने भी जोरदार टक्कर मारी। दोनों ट्रेलरों की भिड़ंत में एक ट्रेलर हाईवे पर पलट गया और दूसरा ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस कारण वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे किनारे स्कूल बस खड़ी थी, जिसमें बच्चे सवार थे। अनियंत्रित ट्रेलर को देखकर बच्चों की बस में कोई क्षति नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस और बच्चों के सुरक्षित रहने से राहत की सांस ली गई।
सोनभद्र में शर्मनाक वारदात: बकाया फीस पर 12वीं के छात्र की पिटाई, मां ने लगाया आरोप; देखें Video
जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय युवाओं ने मार्ग को डायवर्सन कर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकालना शुरू किया। डाला पुलिस देर से मौके पर पहुंची और ट्रैफिक बहाल किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की देरी के कारण जाम करीब आधे घंटे तक रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने समन्वय कर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटनास्थल की तस्वीर
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और हाईवे पर ट्रेलरों की नियंत्रणहीन स्थिति इस घटना का मुख्य कारण रही। अधिकारियों ने कहा कि ड्राइवरों को हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर बच्चों और स्कूल बसों के आसपास।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेलरों की टक्कर और पलटने से भारी नुकसान होने की संभावना थी, लेकिन बच्चों और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने बड़ी दुर्घटना टाल दी।
Sonbhadra Theft: शादी समारोह में चोरी का खुलासा, सोनभद्र के नामचीन होटल में लाखों रुपये उड़े
स्थानीय लोग और चालक घटना देखकर हैरान रहे। उन्होंने कहा कि अगर बस पास में नहीं होती, तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था। लोगों ने प्रशासन से हाईवे सुरक्षा बढ़ाने और कटिंग के पास चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।