हिंदी
मैनपुरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान सोनू नामक लड़के के पेट में गोली लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता ने कई थानों और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।
पीड़ित पिता का संघर्ष जारी
Mainpuri: यूपी के मैनपुरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से सोनू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित पिता कई थानों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए।
अजय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी गांव इटौरा थाना कोतवाली ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के कार्यालय जाकर शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोनू अपने दोस्त आशीष की बहन के लग्न समारोह में शामिल था।
दिनांक 17 नवंबर 2025 की रात करीब 11:00 बजे समारोह के दौरान पतिराम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नवीगंज थाना बेवर ने अवैध असलाह से हर्ष फायरिंग की। गोली सोनू के पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से सोनू को जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर सैफई पीजीआई रेफर किया। सैफई पीजीआई में उपचार के बावजूद जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, तो पिता ने सोनू को आगरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वर्तमान में सोनू की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
मैनपुरी में हैवानियत की कोशिश: चारा डालने गई युवती को हैवान ने दबोचा, करना चाहता था दुष्कर्म, लेकिन…
सोनू के पिता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना के संबंध में कई बार स्थानीय थाना वेबर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।
पीड़ित पिता ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ साझा की अपनी परेशानी
पीड़ित पिता की शिकायत के बाद एसपी मैनपुरी ने थाना स्थानीय वेबर को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने पीड़ित पिता को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने थानों और चौकियों के चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक वह पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि केवल कानूनी कार्रवाई ही उनके घायल बेटे के भविष्य और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।
मैनपुरी में शादी समारोह बना अखाड़ा: युवती ने आठ लोगों पर लगाया आरोप; पढ़ें पूरी खबर
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हर्ष फायरिंग और लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि अगर अधिकारियों ने समय पर कदम नहीं उठाए, तो इस तरह की घटनाओं से समाज में भय का माहौल बन सकता है।