मैनपुरी में शादी समारोह बना अखाड़ा: युवती ने आठ लोगों पर लगाया आरोप; पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के भरतवाल मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान देर रात मारपीट का मामला गंभीर रूप ले लिया। युवती मुस्कान ने आठ लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला, घर में घुसकर तोड़फोड़ और सोने के जेवर व रुपये लूटने जैसे आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने SP मैनपुरी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 November 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

Mainpuri: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल में आयोजित एक शादी समारोह उस समय तनाव का केंद्र बन गया, जब देर रात हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। पीड़िता मुस्कान पुत्री वेदप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना-पत्र देकर आठ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें जानलेवा हमला, गाली-गलौज, लूटपाट और धमकी देना शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, यह घटना 23 नवंबर 2025 की रात करीब 1:30 बजे की है। पीड़िता के भाई ध्रुव और वेदप्रकाश की शादी समारोह में मंगल गीत चल रहे थे। उसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग खुशियों संतोषी पत्नी अमरवती के दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे। जब मुस्कान और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।

पीड़िता ने इनपर लगाया आरोप

मुस्कान के अनुसार, रोशन पुत्र हरिशंकर, कामिनी पुत्री हरिशंकर, अमरवती पुत्र हरिलाल, टीटू पुत्र राजेंद्र, जवाहर लाल पुत्र सुखदेवा, मुन्नी देवी पत्नी जवाहर लाल, पार्वती पत्नी हरिवंश और उमंग पुत्र अमरवती ने एकजुट होकर उसके परिवार पर हमला किया। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसकी चोटी पकड़कर जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की धमकी दी।

Gorakhpur News : महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

हंगामे के दौरान जब उसके भाई मयंक और ध्रुव बीच-बचाव करने पहुंचे, तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का दावा है कि आरोपी घर में घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए सोने के जेवरात और नकदी लूट ले गए।

आरोपी मौके से फरार

शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मुस्कान ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को चिकित्सा दिलाई, साथ ही प्रारंभिक जानकारी जुटाई।

गोरखपुर से लखनऊ-जमशेदपुर तक फैला ठगी का कारोबार, निवेशकों के करोड़ों की कमाई पर हाथ साफ; जानें पूरा मामला

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पीड़िता ने यह भी बताया कि 25 नवंबर को आरोपियों ने उसे झूठा इल्जाम लगाने का हवाला देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इससे परिवार में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। मुस्कान का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता ने SP मैनपुरी से मांग की है कि रोशन, कामिनी, अमरवती, टीटू, जवाहर लाल, मुन्नी देवी, पार्वती और उमंग के खिलाफ FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और शिकायत की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह के दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 24 November 2025, 1:57 PM IST