हिंदी
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से निवेशकों से 6 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया। आरोपी विश्वजीत श्रीवास्तव और उसके साथी सोनू गुप्ता, हरिकेश, सोनी सहगल और विनोद कुमार निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प गए।
प्रतिकात्मक तस्वीर (Img: Google)
Gorakhpur: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले शशि शेखर के साथ सोना व शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 6 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। शशि शेखर समेत जमशेदपुर के सैकड़ों लोगों के साथ यह धोखाधड़ी गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में रहने वाले ठगों ने की, जिन्होंने ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर के करीमनगर चौराहा निवासी विश्वजीत श्रीवास्तव इस फर्जी ट्रेडिंग कंपनी का संचालक था। उसके साथ सोनू गुप्ता, हरिकेश, सोनी सहगल और विनोद कुमार पूरे नेटवर्क को चलाते थे। शुरुआत में इन लोगों ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कुछ महीनों तक मुनाफा दिया, लेकिन जैसे ही करोड़ों रुपये जमा हो गए, पूरी कंपनी को ताला लगाकर फरार हो गए।
पीड़ित शशि शेखर ने बताया कि नवंबर 2024 तक उन्हें ऑनलाइन और कैश दोनों माध्यमों से निवेश पर नियमित मुनाफा मिल रहा था। लेकिन अचानक भुगतान रोक दिया गया। जब वे अपने पैसे वापस लेने फरवरी 2025 में लखनऊ स्थित ऑफिस पहुंचे तो फरवरी तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया। इसी बीच आरोपितों ने गोरखपुर की ज्वेलरी शॉप समेत लखनऊ और जमशेदपुर के सभी ऑफिस बंद कर दिए और भूमिगत हो गए।
ट्यूशन पढ़ने गई थी छात्रा, घर वापस लौटा शव; जानें महराजगंज का दिल दहला देने वाला मामला
शशि शेखर की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस ने विश्वजीत श्रीवास्तव समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने सिर्फ शशि शेखर ही नहीं, बल्कि जमशेदपुर के सैकड़ों निवेशकों से भी करोड़ों रुपये की ठगी की है।
देवरिया में गुरू बना दरिंदा: नाबालिग छात्रा के साथ शर्मनाक करतूत, पढ़ें सनसनीखेज खबर
पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट चुकी है। जांच में आर्थिक अपराध शाखा की भी मदद ली जा सकती है। यह मामला उन निवेश ठगों का बड़ा पर्दाफाश है, जिन्हें शुरुआत में ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर लोगों की जिंदगी की बचत हड़पने का अनुभव हासिल है। पीड़ितों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है और मामले के व्यापक घोटाले में बदलने के संकेत मिल रहे हैं।