हिंदी
रायबरेली में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बुधवार का दिन जनपद के लिए बहुत ही दुखद गुजरा। जनपद में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रायबरेली में सड़क हादसा
Raebareli: रायबरेली में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार में सवार दो लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा के पास का है। जहां तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों में टक्कर मार दिए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं खीरों थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव के शिवम कुमार पुत्र कालीचरण की बुधवार शाम को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शिवम अपने घर मथुरा खेड़ा से सेमरी चौराहा किसी काम से जा रहे थे। वे निहस्ता कॉलोनी की ओर से हाईवे पर गलत दिशा आ रहे थे, तभी सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार उन्नाव की तरफ से लालगंज की ओर जा रही थी, तभी अचानक गलत दिशा से सामने आए बाइक सवार से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बाइक के मालिक आसाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटना के समय बाइक शिवम ही चला रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कहीं रायबरेली में भी ना कर लें BLO सुसाइड? SIR बना जी का जंजाल, अफसरों के दवाब से परेशान कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।