Deoria News: देवरिया में दंपति का विवाद; पति ने उठाया खौफनाक कदम

देवरिया के ग्राम मिश्रौली का रहना वाला चंदन बुधवार को दिनभर अपने घर से बाहर नहीं निकला। शाम को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो पड़ोसियों ने उसकी पत्नी और मां को इसकी सूचना दी। घर पहुंचने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 11:03 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली निवासी चंदन प्रसाद पुत्र रामसुचित प्रसाद का दो दिन पहले पति और पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी मायके चली गई थी। परिजनों ने बताया कि उसने घर से निकाल लिया था। बुधवार की शाम को पूरे दिन जब चंदन घर पर नही आया आसपास के लोगों को शंका हुई। इसकी जानकारी पत्नी को दी। साथ ही पुलिस को जानकारी दी।

बुधवार को चंदन दिनभर अपने घर से बाहर नहीं निकला। शाम को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो पड़ोसियों ने उसकी पत्नी और मां को इसकी सूचना दी। घर पहुंचने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

कमरे में प्रवेश करने पर उन्होंने चंदन का शव फंदे से लटका हुआ पाया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Deoria Murder: गोरखपुर में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आई देवरिया की युवती की नृशंस हत्या

पीछे छोड़ गया परिवार

मृतक चंदन अपने पीछे पत्नी आशा देवी और दो बेटों, 10 वर्षीय अनीश तथा 7 वर्षीय अंकेश को छोड़ गया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के उड़े होश

मौके पर पंहुची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कमरे का फाटक तोड़ा गया तो फंखे के लंबे कुंडी से लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चल सकेगा।

Deoria Encounter: देवरिया में 25 हजार का इनामी चेन स्नेचिंग का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

समाज में आपसी मामुली विवाद के कारण बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं समाज के गिरते स्तर का संकेत हैं। यह कोई समस्या का समाधान नही है। लेकिन ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 26 November 2025, 11:03 PM IST