हिंदी
देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम अवस्थी की निवासी शिवानी निषाद पत्नी भीम निषाद की हत्या रविवार की रात गोरखपुर जनपद के मायके झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल रसुलपुर गई थी।
प्रतीकात्मक छवि
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम अवस्थी की निवासी शिवानी निषाद पत्नी भीम निषाद की हत्या रविवार की रात गोरखपुर जनपद के मायके झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल रसुलपुर गई थी।
वहां पर उसके चाचा बंसत निषाद की बेटी के शादी में शामिल होना था। रात में चाचा के घर से आने पर मायके में बाथरूम में उसका शव मिला। जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी प्राथमिक विद्यालय की रसोइया नोहरी देवी ने आठ माह पहले अपनी बेटी शिवानी की शादी देवरिया के रुद्रपुर अवस्थी गांव निवासी भीम निषाद से की थी।
पुलिस ने नोहरी देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कॉल डिटेल, गांव के लोगों के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस गांव के एक युवक की तलाश कर रही है। संदिग्ध के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Deoria Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार किशोर की मौत; जानें पूरा मामला
नोहरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व शिवानी चचेरी बहन अमिता की शादी में शामिल होने ससुराल से आई थी। रविवार की रात घर से करीब दो सौ मीटर दूर जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच शिवानी स्टेज से उतरकर चली गई।
देर रात जब नोहरी घर पहुंचीं तो शिवानी वहां नहीं मिली। बड़ी बेटी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह काफी पहले ही घर आ गई थी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर के पास बने टॉयलेट के दरवाजे के नीचे से हाथ दिखा। उसकी मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शादी के घर में कोहराम मच गया। जो पेंटिंग का काम करके जीविकोपार्जन करते थे।
Deoria Encounter: देवरिया में 25 हजार का इनामी चेन स्नेचिंग का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस की निगाह गांव के युवक पर है।