Deoria Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार किशोर की मौत; जानें पूरा मामला

देवरिया में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार-भटनी मार्ग पर कुकूरघांटी के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 November 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार-भटनी मार्ग पर कुकूरघांटी के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल और घायल अवस्था

स्थानीय लोगों और डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बाइक में पीछे से ठोकर मारने के बाद दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रियांशु (17), पुत्र मदन प्रसाद, निवासी संपाती पैकौली, खामपार को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल अनुज, पुत्र नितेश को गंभीर हालत में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया।

देवरिया में गुरू बना दरिंदा: नाबालिग छात्रा के साथ शर्मनाक करतूत, पढ़ें सनसनीखेज खबर

हादसे का कारण और परिस्थिति

बताया जा रहा है कि दोनों किशोर संपाती हनुमान मंदिर का दर्शन कर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे हादसा गंभीर हो गया। इस घटना ने देवरिया की यातायात व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है और युवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

यातायात नियमों की अनदेखी

स्थानीय लोग बताते हैं कि देवरिया की सड़कें आए दिन हादसों का गवाह बनती हैं। विशेषकर तेज रफ्तार वाहन और नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। सुबह से लेकर रात तक वाहनों का रेला लगा रहता है, लेकिन यातायात नियमों की पालन और निगरानी नगण्य है।

देवरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार; तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

इस हादसे ने स्पष्ट कर दिया है कि देवरिया में युवाओं की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं और नियम केवल फाइलों में ही दिखते हैं। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क होने की जरूरत पर जोर दिया है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 November 2025, 3:31 PM IST