Deoria Encounter: देवरिया में 25 हजार का इनामी चेन स्नेचिंग का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस का आरोपियों पर एक्शन लगातार जारी हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25000/- का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी की चेन स्नैचिंग व अन्य कई अपराधों में उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 November 2025, 5:23 AM IST
google-preferred
Deoria: देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने  मुठभेड़ में एक  25000/- का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।  चेन स्नैचिंग व अन्य कई अपराधों में उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। थाना कोतवाली पुलिस ने  रूद्रपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान मुखबीर  की सूचना पर 25000/- रुपये का ईनामिया अभियुक्त  गोविन्द कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे उर्फ रामसरे निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया जिसके उपर चैन स्नेचिंग के कई मुकदमें व अन्य मुकदमें पंजीकृत हैं गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य मय टीम के खोराराम पुलिया के पहले रजला मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह गाड़ी मोड़कर भागना चाहा परन्तु मोड़ते वक्त ही गाड़ी फिसलकर गिर गयी और वह पास की झाडी के तरफ भागने लगा। पुलिस वालो द्वारा चेतावनी व ललकारते हुये रूकने को कहा गया, किन्तु उक्त व्यक्ति पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से पास लिये हुये असलहे से पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया।
पुलिस वाले उक्त फायर से बाल-बाल बच गये तथा पुलिस वालो के पास अन्य कोई रास्ता ना पाकर पुलिस बल द्वारा व्यक्ति के शरीर के निचले हिस्से को लक्ष्य बनाकर पुलिस टेक्टिस व दौराने ट्रेनिग सिखलाये गये तरिको का प्रयोग करते हुये अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया गया। उपरोक्त व्यक्ति घायल होकर झाड़ी में गिर पड़ा जिसके दाहिने पैर के घुटने के पास रक्तस्राव हो रहा है। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गोविन्द कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे उर्फ रामसरे निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया बताया।
पकडे गये व्यक्ति के कब्जे से एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ व एक अदद पीली धातु की चेन व 21280/- रूपये व मोटरसाइकिल सिल्वर रंग हीरो स्पलेण्डर बरामद हुआ। अभियुक्त गोविन्द कुमार को समय करीब 23.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म 304(2)/317 (2)/3 (5) बीएनएस व धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

गोविन्द कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे उर्फ रामसरे निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 November 2025, 5:23 AM IST