लाखों का कर्ज, बैंक की कुर्की, बढ़ता दबाव…दंपती ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में सामने आई नई कहानी
हल्दूचौड़ के दुमका दंपती की आत्महत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। बैंक और निजी कर्ज, कुर्की प्रक्रिया और लगातार बढ़ते तनाव ने परिवार को टूटने पर मजबूर किया। दंपती की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ और पूरे इलाके का शोक अभी भी इस बात का एहसास करा रहा है कि यह परिवार समाज में कितनी अच्छी पहचान रखता था।