

परसोई गांव में अंधविश्वास ने एक परिवार को तबाह कर दिया। पड़ोसी द्वारा किए गए धारदार हथियार से हमले में एक महिला की मौत हो गई और उनके पति बाबूलाल खरवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डायल 112 की मदद से घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
घायल को अस्पताल ले जाते हुए
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में अंधविश्वास ने एक परिवार को तबाह कर दिया। पड़ोसी द्वारा किए गए धारदार हथियार से हमले में एक महिला की मौत हो गई और उनके पति बाबूलाल खरवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डायल 112 की मदद से घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
वहां डॉक्टर आकाश कुमार ने बताया कि घायल बाबूलाल खरवार (57) पुत्र स्व: गजेंद्र लाल खरवार और अन्य पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे घायल बाबूलाल खरवार को अस्पताल लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों पक्ष में विवाद भूत प्रेत को लेकर हुआ था।
मृतक महिला की बेटी शांति ने बताया कि गांव के ही गुलाब नाम के व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोई के टोला दसहवाँ में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे के समय एक ही समाज के दो परिवारों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमे रजवंती खरवार की मृत्यु हो गईं और उसका पति बाबूलाल खरवार घायल हो गया। घायल का इलाज़ जारी है और स्वास्थ्य स्थित सही है। वही मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के तहरीर के आधार पर अभियुक्त गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।