ममता शर्मसार: क्यों नवजात को झाड़ियों में तड़पता छोड़ गई कलयुगी मां; सामने आई चौंकाने वाली वजह
“मां” शब्द सुनते ही ममता, सुरक्षा और स्नेह का भाव मन में उमड़ता है। लेकिन जब वही मां अपने जिगर के टुकड़े को झाड़ियों में फेंक दे, तो सवाल सिर्फ एक नहीं, हजारों खड़े हो जाते हैं – क्या ममता भी अब शर्तों पर चलती है?