बेचारा का कसूर क्या था? कानपुर देहात में टीचर ने 17 वर्षीय लड़के को दी खौफनाक मौत, कारण जानने के लिए पुलिस परेशान

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में 17 वर्षीय किशोर सौरभ पाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी शिक्षक बताया जा रहा है, जो वारदात के बाद फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश में जुटी है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 25 January 2026, 8:00 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात जिले के झींझक कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक 17 वर्षीय किशोर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमला इतना खौफनाक था कि किशोर की गर्दन पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग सड़कों पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार झींझक कस्बा निवासी स्वर्गीय सुभाष पाल का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ पाल रविवार को किसी काम से कस्बे में ही मौजूद था। इसी दौरान अनूप सिंह नामक व्यक्ति ने अचानक उस पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया। हमला होते ही सौरभ लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

अस्पताल ले जाते वक्त थमी सांसें

सूचना मिलते ही मंगलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में सौरभ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मां-बाप बेसुध हो गए।

आरोपी शिक्षक, वारदात के बाद फरार

बताया जा रहा है कि आरोपी अनूप सिंह पेशे से प्राइवेट शिक्षक है और झींझक के एक विद्यालय में पढ़ाता था। वह मूल रूप से लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल झींझक में किराए पर रह रहा था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। हमले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही डेरापुर क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा और मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सौरभ वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 25 January 2026, 8:00 PM IST

Advertisement
Advertisement