होटल फुल और सड़कें जाम: नैनीताल में पर्यटकों की बाढ़, सैलानियों की भीड़ से शहर हुआ बेहाल

वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। होटल फुल हो गए, पर्यटन स्थलों पर मेला जैसा माहौल रहा और ट्रैफिक जाम ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी।

Nainital: वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की संख्या अचानक इस कदर बढ़ गई कि पहाड़ों की यह खूबसूरत नगरी पूरी तरह से भीड़ के हवाले हो गई। ठंड और संभावित बर्फबारी की उम्मीद लेकर हजारों पर्यटक नैनीताल पहुंच गए, जिससे शहर की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। शनिवार की रात हालात इतने खराब हो गए कि कई पर्यटक घंटों तक होटल-होटल घूमते रहे, लेकिन उन्हें ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल पाए। देर रात तक लोग अपने परिवार के साथ सामान लेकर भटकते नजर आए।

सुबह होते ही पर्यटन स्थलों पर मेला

रविवार की सुबह जैसे ही शहर जागा, नैनीताल के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर भीड़ उमड़ पड़ी। हिमालय दर्शन, किलबरी, स्नो व्यू प्वाइंट और मल्लीताल स्थित पंत पार्क में सुबह से ही सैलानियों की आवाजाही बनी रही। पंत पार्क का नजारा ऐसा था मानो किसी बड़े मेले का आयोजन हो रहा हो। हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे और फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लगी हुई थी।

“नोएडा पुलिस मुझे बचा लो, नहीं तो चिंटू त्यागी मेरी हत्या करवा देगा”… फर्जी STF वालों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, Video Viral

नैनी झील और मंदिरों में भी भारी दबाव

नैनी झील में बोटिंग का मजा लेने पहुंचे पर्यटकों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं नयना देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर तक मंदिर परिसर पूरी तरह खचाखच भरा रहा और पुलिस को भीड़ संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रैफिक ने बढ़ाई परेशानी

सैलानियों की भारी भीड़ का सीधा असर शहर की सड़कों पर देखने को मिला। मल्लीताल, तल्लीताल और भवाली रोड समेत कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालात ऐसे हो गए कि कई जगह वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। कई स्थानों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी खासे परेशान दिखे।

Republic Day 2026: इस बार क्या है खास? दिल्ली की इमारतों पर खड़े 100 से ज्यादा स्नाइपर्स, पहली बार दिखेंगी ये सैन्य टुकड़ियां

हर तरफ रौनक, मगर अव्यवस्था भी

चिड़ियाघर, रोपवे, घोड़ा स्टैंड, बारापत्थर, कैंची धाम और घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में भी दिनभर अच्छी-खासी भीड़ जुटी रही। पूरा नैनीताल दिनभर सैलानियों से गुलजार रहा और शहर की रौनक अपने चरम पर दिखी, लेकिन बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक जाम ने इस खूबसूरती के बीच लोगों को परेशानी में भी डाले रखा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 January 2026, 1:29 AM IST

Advertisement
Advertisement