तीन दिन की छुट्टी में नैनीताल फुल, बर्फ देखने उमड़े सैलानी; पहाड़ों पर लौटी रौनक
नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन को रफ्तार मिली है। स्नो व्यू पॉइंट, नैना पीक, पंगोट और किलबरी जैसे इलाकों में सैलानी बर्फ के बीच यादगार पल बिता रहे हैं।